
नई दिल्ली। बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेजर बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस मैच में सैमसन ने महज 45 गेंद में 92 रन बनाए। इस धमाकेदार पारी के दौरान संजू ने दो चौके और 10 छक्के लगाए। सैमसन की इस तूफानी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले। सैमसन ने इस पारी के दौरान युवराज सिंह के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। युवराज के नाम पर एक पारी में सर्वाधिक नौ छक्के लगाने का रिकॉर्ड था। जो उन्होंने 2008 में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच दौरान लगाए थे। इस मैच में युवराज ने 29 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी। आज के मैच में सैमसन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने-
सैमसन के नाम पर इस मैच में एक खास उपलब्धि दर्ज हुई। आज के मैच में संजू सैमसन ने बिना कोई चौका लगाए 71 रन बनाए। इसके साथ ही संजू सैमसन नीतीश राणा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बिना कोई चौका मारे नाबाद 62 रन बनाए थे। इसके साथ ही आज के मैच में संजू सैमसन ने बिना कोई चौका मारे 8 छक्के लगाए, जो आज से पहले किसी ने नहीं किया था।
यूसुफ पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ा-
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की ओर से किसी एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने आज की पारी में 10 छक्के लगाए। इससे पहले राजस्थान की ओर से किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर था। पठान ने दो बार एक पारी में 8 छक्के लगाने का कारनामा किया था।
आखिरी आठ गेंदों पर बनाए 39 रन-
इस पारी के दौरान संजू ने आखिरी आठ गेंदों पर 39 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच छक्के और दो चौके निकले। सैमसन की इस पारी के दम पर राजस्थान ने बेंगलोर के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। साथ ही इस सीजन में किसी एक टीम की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस पारी के साथ ही सैमसन ने आरेंज कैंप पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। सैमसन की इस पारी के दम पर राजस्थान ने बेंगलोर को 19 रन के अंतर से मात दे दी।
Published on:
15 Apr 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
