1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018: पर्पल कैप होल्डर संजू सैमसन के हिसाब से आखिर कौन था मैच का असली हीरो

IPL 2018 में RR और MI के मैच में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा इस मैच में जीत का अनुभव कभी न भुला पाने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Apr 23, 2018

sanju samson on rajasthan royals vs mumbai indians match

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले संजू सैमसन ने कहा कि कृष्णप्पा गौतम और टीम के खिलाड़ियों के लिए यह कभी नहीं भूल पाने वाला अनुभव है। मुंबई के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान को तीन विकेट से जीत दिलाने में सैमसन और गौतम ने अहम भूमिका निभाई।

राजस्थान ने तीन विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला
इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। इस पारी में राजस्थान के गेंदबाज और आईपीएल में पदार्पण करने वाले जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।

गौतम की तूफानी पारी ने बदल दी मैच की तस्वीर
मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को स्टोक्स (40) और सैमसन (52) ने लगभग लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन 125 के स्कोर तक दोनों आउट हो गए और राजस्थान के लिए जीत मुश्किल हो गई। टीम को घर में हार की मार से गौतम (नाबाद 33) ने बचाया और उसे लक्ष्य तक पहुंचा दिया। गौतम ने मात्र 11 गेंदों में 300 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए थे। साथ ही गौतम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स जड़ मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया।

कभी न भूल पाने वाला अनुभव: सैमसन
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में सैमसन ने गौतम की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगा कि गौतम ने मैन ऑफ द मैच वाली पारी खेली। अंत में आते हुए, जो हालात बने थे उसे देखकर हमें लगा था कि कोई बल्लेबाज इस मैच को इसी तरह पूरा करे और गौतम ने यह काम बखूबी किया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनके लिए और हमारे लिए यह कभी नहीं भूल पाने वाला अनुभव है।" संजू सैमसन इस समय आईपीएल में 6 मैचों में 239 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं।