
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर लोगों की दीवानगी सालों साल बढ़ती जा रही है। जब 2008 में इस टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तो उस समय किसी ने ये सोचा नहीं था कि यह टूर्नामेंट भारत में हर साल त्योहार की तरह मनाया जाएगा।
चढ़ती खुमारी
लोगों में आईपीएल के प्रति चढ़ती खुमारी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आईपीएल मैच देखने के लिए लोग पहले से ही इसके टिकट बुक करा लेते हैं तो कुछ लोग मैच के शुरू होते ही ऐसे टीवी से चिपके रहते हैं जैसे उनकी कोई लॉटरी लगने वाली हो। खैर ये सब तो आईपीएल की दीवानगी है जो 2018 में भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है।
दिलचस्प आंकड़े
आज हम आपके लिए आईपीएल 2018 के कुछ ऐसे दिलचस्प आंकड़े लेकर आए हैं जिसे आपने शायद ही कहीं पढ़ा या सुना होगा। जी हां हम आपको इस बार के आईपीएल के कुछ ऐसे आंकड़े बताने जा रहे हैं जो काफी रोचक हैं। आइए जानते हैं इन आंकड़ो के बारे में।
अब तक लगे छक्के
आपको जानकर हैरानी होगी कि 2018 आईपीएल में अब तक 490 छक्के लग चुके हैं। इन 490 छक्कों में सबसे ज्यादा सिक्सर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने आईपीएल के 9 मैचों में सबसे ज्यादा 24 बार छक्के जड़े हैं। वहीं दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल हैं। गेल ने 4 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डीविलियर्स है। उन्होंने 6 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं।
सबसे लंबा छक्के
आईपीएल 2018 में अब तक लगे सबसे लंबी दूरी के छक्कों की बात करें तो यह आंकड़ा 100 के पार है। अब तक खेले गए मैचों में 111 मीटर का सबसे लंबे सिक्सर लगा है।
डॉट बॉल
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में आठ टीमें खेल रही हैं। इन आठ टीमों ने अब तक जितने मैच खेले हैं उनमें 2590 बॉल डॉट रहे हैं। यानी इन 2590 बॉल को किसी भी बल्लेबाज ने नहीं छुआ। सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज उमेश यादव के नाम रहा है। उमेश ने 8 मैचों में 78 डॉट बॉल दिए हैं।
विकेट
वहीं, अगर विकेट की बात करें तो, आईपीएल 2018 में खेले गए अब तक के मैचों में बॉलरों ने 400 विकेट चटकाएं है। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट विकेट लेने के मामले में सबसे आगे रहे हैं। बोल्ट ने अब तक खेले 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
अब तक बने रन
टी-20 में लोगों ज्यादातर बैटिंग ही देखना पसंद करते हैं और बल्लेबाजी धुआंधार हो तो क्या कहने। बता दें कि इस बार आईपीएल में बल्लेबाजों ने 11,026 रन बनाए हैं। इन रनों में सबसे ज्यादा भागीदारी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू की रही है। रायडू ने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 391 रन बनाए हैं।
चौकों से बने रन
आईपीएल में इस बार बॉउंड्री से 6576 रन आए हैं। यानी आईपीएल में अब तक जो 11026 रन बने हैं उन में से 6576 रन चौकों से की बदौलत है।
Published on:
04 May 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
