30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020: डेथ ओवरों में गेंदबाजी को लेकर माही का जवाब सुनकर चौंक गए थे चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमुख फास्ट बोलर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने खुलासा किया Deepak Chahar ने डेथ ओवर में बोलिंग करने की इच्छा जताई थी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें क्या जवाब दिया

2 min read
Google source verification
IPL 2020: डेथ ओवरों में गेंदबाजी को लेकर माही का जवाब सुनकर चौंक गए थे चाहर

IPL 2020: डेथ ओवरों में गेंदबाजी को लेकर माही का जवाब सुनकर चौंक गए थे चाहर

नई दिल्ली। IPL 2020 की आगाज हो चुका है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमुख फास्ट बोलर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने खुलासा किया कि एक बार जब उन्होंने डेथ ओवर ( Death over ) में बोलिंग करने की इच्छा जताई थी तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) ने उन्हें क्या जवाब दिया। दरअसल, चाहर इंडियन क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ( Akash Chopra ) के यू-ट्यूब शो ‘आकाशवाणी’ में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामान्यत: पुरानी गेंद ऐसे बॉलर्स को नहीं दी जाती, जो 120-125 की स्पीड़ से बोलिंग करते हैं। जबकि जब वह आरपीएस के लिए खेल रहे थे, तब वह 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड़ से बोलिंग करते थे। बावजूद इसके उनको डेथ ओवर में ओवर करने का मौका नहीं दिया जाता था।

Kulbhushan Jadhav case: Pakistan ने खारिज की भारतीय वकील या Queens Counsel की मांग

चाहर ने बताया कि जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनको डेथ ओवर में बोलिंग नहीं करने दी, तो उन्होंने माही के सामने अपना पक्ष रखा। तब चाहर ने धोनी से इसके बारे पूछा, तो उन्होंने केवल दो शब्दों में इसका जवाब दिया। जिसके बाद मैं कुछ नहीं पूछ पाया। जिसके बाद मैंने बोलिंग कोच से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे डेथ ओवर में गेंदबाजी करनी चाहिए। चाहर ने बताया आखिरकार में मैंने हिम्मत जुटाकर सीटिंग रूप में बैठे महेंद्र सिंह धोनी से पूछ ही लिया। तब उन्होंने कहा कि ‘मैं खिलाड़ियों को तैयार करता हूं’ और बस। उन्होंने कुछ और नहीं कहा।”

देश में Private Trains कें संचालन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, जानें कौन तय करेगा किराया?

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट से सीएसके में आए चाहर को टीम में एक प्रमुख गेंदबाद के तौर पर तैयार किया। चाहर प्रत्येक मैच में नई गेंद के साथ सीएसके के लिए गेंदबाजी करते थे। यही नहीं चाहर कोक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल डेब्यू करने का भी असवर मिला। यही वजह है कि अब चाहर टी—20 इंटनेशनल में इंडिया के प्रमुख प्लेयर्स में से एक हैं।