
KKR explode in Super Over
ipl 2020 आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) का 35वां मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad ) के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सुपर ओवर में मात दी।
सुपर जीत
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 20 ओवरों में 163/6 रन बनाए थे। जिसकी पीछा करते हुए हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 163 रन बनाए। मैच ड्रा होने बाद सुपर ओवर हुआ और इसमे हैदराबाद के बल्लेबाजो ने मात्र तीन रन बनाए। वहीं KKR के लिए ऑयन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए और तीसरी गेंद टीम को जीत दिला दिया।
लोकी फर्गुसन बने हीरो
इस मैच में KKR के लोकी फर्गुसन (Lockie Ferguson) ने गजब की पारी खेली। उन्होंने पहली गेंद पर वॉर्नर को आउट किया और तीसरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को बोल्ड कर दिया। इस मैच में उन्होंने समद का शानदार कैच भी लिया था। बता दें कोलकाता की ये आईपीएल में 5वीं जीत है और जीत के साथ टीम प्वाइंट टेबल पर चौथे नंबर पर आ गई है। वहीं हैदराबाद 9 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल पर 6वें नंबर पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थम्पी, डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे
कोलकाता नाइटराइडर्स: आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन वरुण चक्रवर्ती, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),
Published on:
18 Oct 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
