12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020 में ​भिड़ने को तैयार Kolkata Knight Riders, जानें तीसरे खिताब की उम्मीदें कितनी?

Kolkata Knight Riders (KKR) एक बार फिर IPL season-13 के लिए तैयार है Gautam Gambhir के जाने के बाद KKR कहीं न कहीं नेतृत्व की कमी कारण प्रदर्शन नहीं कर पाई थी

2 min read
Google source verification
IPL 2020 में ​भिड़ने को तैयार Kolkata Knight Riders, जानें तीसरे खिताब की उम्मीदें कितनी?

IPL 2020 में ​भिड़ने को तैयार Kolkata Knight Riders, जानें तीसरे खिताब की उम्मीदें कितनी?

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) की कप्तानी में दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) एक बार फिर आईपीएल सीजन-13 ( IPL season-13 ) के लिए तैयार है। हालांकि गौतम गंभीर के जाने के बाद Kolkata Knight Riders कहीं न कहीं नेतृत्व की कमी कारण प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। बावजूद इसके KKR के पिछले टूर्नामेंटों में उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए उसको IPL 13वें सीजन में कोई खिताब के दावेदार मानी जाने वाली टीमों की सूची में से बाहर नहीं कर सकता। इसकी सबसे बड़ी वजह टीम में टी-20 प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ-साथ संतुलन होना है। इस बार टीम की कमान दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik ) संभालेंगे।

UAE में 19 सितंबर को होगा IPL का आगाज, जानें किस बात के लिए उत्सुक हैं Gautam Gambhir?

हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में बतौर कप्तान कार्तिक सफल नहीं रहे थे, इसके साथ ही कुछ विवादों ने भी टीम के भीतर तूल पकड़ा था। लेकिन इस बार दिनेश का साथ देने के लिए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन होंगे। मोर्गन टीम के लीडरशिप ग्रुप को मजबूती तो देंगे ही, साथ ही वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं उससे टीम को और ज्यादा फायदा होगा। टीम कोशिश करेगी की इस सीजन उसके प्रदर्शन में निरंतरता हो जो खिताब जीतने के लिए सबसे अहम है और इसके लिए जरूरी है कि टीम में एकजुटता और भरोसा है जिसको सुनिश्चित करना टीम प्रबंधन, सपोर्ट स्टाफ का काम है।

Sanjay Bangar बोले- IPL में Mahendra Singh Dhoni के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती

Kolkata Knight Riders : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अली खान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, पैट कमिसं, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम, सिद्धेश, निखिल नाइक (विकेटकीपर)