
KKR Vs MI
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR Vs MI) से होगी। ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होगा। धाकड़ बल्लेबाजों से लबरेज दोनों टीमों का ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
वहीं पहला मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस अपनी दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी। जबकि केकेआर भी जीतने का इरादा लिए मौदान में उतरेग। दोनों टीमों में बिग हिटर्स की भरमार हैं। ऐसे में इस मैच में लोगों को चौके, छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI
कोलकाता की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सुनील नरेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम का भार कप्तान दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी और आंद्रे रसेल टीम की कमान सभाल सकते हैं।
प्लेइंग XI- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और पैट कमिंस
मुंबई इंडियंस की की प्लेइंग XI
मुंबई की टीम से एक बार फिर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड के कंधों पर टीम की कमान होगी।
ipl 2020 वो खिलाड़ी, जो बन सकता है मुंबई इंडियंस का सरप्राइज पैकेज !
प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकॉक, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन
Published on:
23 Sept 2020 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
