22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020, KKR Vs MI: विस्फोटक खिलाड़ियों से भरा है केकेआर और मुंबई इंडियंस, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Vs MI) के बीच होना है, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग XI  

less than 1 minute read
Google source verification
KKR Vs MI

KKR Vs MI

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR Vs MI) से होगी। ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होगा। धाकड़ बल्लेबाजों से लबरेज दोनों टीमों का ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

IPL 2020: Sourav Ganguly से पूछा गया कौन जीतेगा आज का मैच? दादा ने दिया मजेदार जवाब

वहीं पहला मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस अपनी दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी। जबकि केकेआर भी जीतने का इरादा लिए मौदान में उतरेग। दोनों टीमों में बिग हिटर्स की भरमार हैं। ऐसे में इस मैच में लोगों को चौके, छक्के की बरसात देखने को मिल सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI

कोलकाता की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सुनील नरेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम का भार कप्तान दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी और आंद्रे रसेल टीम की कमान सभाल सकते हैं।

प्लेइंग XI- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और पैट कमिंस

मुंबई इंडियंस की की प्लेइंग XI

मुंबई की टीम से एक बार फिर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड के कंधों पर टीम की कमान होगी।

ipl 2020 वो खिलाड़ी, जो बन सकता है मुंबई इंडियंस का सरप्राइज पैकेज !

प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकॉक, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन