scriptIPL 2020: मुंबई के कप्तान पर भारी है धोनी का एक गेंदबाज, जानें दोनों टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष | Patrika News

IPL 2020: मुंबई के कप्तान पर भारी है धोनी का एक गेंदबाज, जानें दोनों टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष

Published: Sep 19, 2020 04:09:18 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

IPL 2020 के 13वें सीजन का पहला मैच आज शाम 7:30 बजे UAE में खेला जाएगा
पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा
आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हुए मुक़ाबलों की 5 बड़ी बातें

 

IPL 2020: Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings

IPL 2020: Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का पहला मैच आज शाम 7:30 बजे UAE में खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें चौथी बार एक दूसरे के समकक्ष ओपनिंग मैच खेल रही हैं।
IPL 2020: रोहित शर्मा को Ricky Ponting ने बताया मुंबई इंडियंस का सबसे खतरनाक प्लेयर

पहले के तीन ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और 1 सीएसके जीती है। पिछले सीजन में भी दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंची थी और खिताबी मुकाबले में मुंबई ने महज 1 रन से जीत हासिल की थी। अब देखने ये है कि इस साल कौन सी टीम किसपे भारी होती है। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हुए मुक़ाबलों की 5 बड़ी बातें।
1- वैसे जीत के आंकड़े देखकर कोई भी कह सकता है कि मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी पड़ी है। ये दोनों टीमें अबतक आपस में 28 मैच खेले हैं, जिनमें 17 मैच मुंबई और 11 मैच चेन्नई ने जीते हैं।
2- दूसरा आंकड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है। दरअसल, पिछले 7 सालों से मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच नहीं जीती है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि लीग का पहला मैच CSK के पक्ष में हो सकता है।
3- मुंबई हमेशा ही चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी पड़ी है। पिछले 10 में से 8 मैचों में मुंबई को ही जीत मिली है।

4- CSK के पावरप्ले स्पेशलिस्ट दीपर चाहर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए हमेशा से खतरनाक रहे हैं। चाहर ने रोहित शर्मा को पहले 6 ओवर में 2 बार आउट किया है। सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने केवल 29 रन दिए। ऐसे में IPL 2020 में भी ये एक फैक्टर बन सकता है।
IPL 2020: टूट सकता है Virat Kohli का ये रिकॉर्ड, जानें किस दिग्गज खिलाड़ी का है निशाना

5- बात करें मुंबई इंडियंस की तो उनके पास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। बुमराह भी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को बहुत परेशान करते हैं। स्लॉग ओवर में बुमराह ने अक्सर धोनी को आउट किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो