
आईपीएल के 13वें सीजन (IPL 13) का 8वां मैच शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ( kolkata vs hyderabad ) के बीच खेला गया। केकेआर ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। अब कोलकाता ने दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और हार का सामना करना पड़ा। केकेआर अपनी पहली जीत के साथ प्वॉइंट टेबल ( points table ipl 2020 ) में पांचवें नंबर पर पहुंच गया। पहली जीत के साथ ही केकेआर ने महेन्द्र धोनी ( MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) को छठें स्थान पर धकेल दिया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद आखिरी पायदन पर है।
केकेआर के शुभमन ने ताबड़तोड़ बनाए 70 रन
केकेआर और एसआरच के बीच हुए मैच के हीरो रहे शुभमन गिल। उन्होंने ताबड़तोडत्र 70 रनों की पारी खेली और इस मैच में मैन आॅफ द मैच चुने गए। गौरतबल है कि एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन कप्तान वार्नर का यह फैसले पर टीम खरी नहीं उतर पाई। केकेआर के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए एसआरएच को 20 ओवर मेे 142 रनों पर ही रोक दिया।
एसआरएच के मनीष पांडे की हाफसेंचुरी
एसआरएच ने मनीष पांडे की हाफसेंचुरी की बदौलत चार विकेट पर 142 रन बनाए। केकेआर की और से पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और आंद्र रसेल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में केकेआर ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने नॉटआउट 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने पहले ***** और फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
आठ मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल
टीम मैच खेले जीते हारे नो रिजल्ट नेट रन रेट प्वॉइंट्स
दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 0 +1.100 4
किंग्स इलेवन पंजाब 2 1 1 0 +2.425 2
मुंबई इंडियंस 2 1 1 0 +0.993 2
राजस्थान रॉयल्स 1 1 0 0 +0.800 2
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 1 1 0 -0.767 2
चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 0 -0.840 2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 1 1 0 -2.175 2
सनराइजर्स हैदराबाद 2 0 2 0 -0.730 0
Updated on:
27 Sept 2020 07:30 am
Published on:
27 Sept 2020 07:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
