
RCB vs KKR
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2020) में आज 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को गेंदबाजी का मौका दिया है।
ये मैच शारजाह (Sharjah) में खेला जा रहा है। शारजाह का मैदान काफी छोटा है ऐसे में यहां बड़ा स्कोर बनाने में आसानी होती है। कोहनी ने पिछले मैच में शानदार जीत के बाद खुद कहा था उन्हें इस पिच में खेलने का इंतजार है।
वैसे भी आरसीबी के सभी खिलीड़ी इस समय शानदार फॉर्म में है। कप्तान का बल्ला भी तेजी से रन बना रहा है। सालों बाद ऐसा पहली बार है जब कोहली की टीम इतना अच्छा खेल रही है। इस सीजन में 6 मैच में RCB ने 4 में जीत हासिल की है और वे प्वाइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है।
वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस सीजन में अच्छा खेल रही है। KKR ने भी 6 मैच में से 4 अपने नाम कर लिया है। लेकिन नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से वे प्वाइंट टेबल पर 3नंबर पर है।
ये हैं दोनो टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान,दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा,
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद,
Updated on:
12 Oct 2020 09:17 pm
Published on:
12 Oct 2020 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
