scriptIPL 2020 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया | Patrika News

IPL 2020 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया

Published: Oct 19, 2020 11:26:01 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

IPL 2020 CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 126 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे RR ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर बना दिया

IPL 2020, RR vs CSK

IPL 2020, RR vs CSK

IPL 2020 CSK vs RR: आईपीएल में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ जहां चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल हो गई है वहीं राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान हो गई है।

IPL 2020: दूसरे सुपर ओवर में KXIP का धमाका, मुंबई इंडियंस के मुंह से छीनी जीत

CSK ने दिया छोटा लक्ष्य

ipl 2020 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 125 रन ही बना पाए। CSK की तरफ से आज कोई भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं कर पाया।

बटलर ने की शानदार बल्लेबाजी

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाए और इस मैच के साथ 2 अंक प्राप्त कर लिए। राजस्थान की तरफ से स्टीव स्मिथ 34 गेंद पर 26 रन और जोस बटलर 48 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में बटलर ने सबसे अधिक रन बनाए।

KKR vs SRH IPL 2020 : कोलकाता की रोमांचक जीत, हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया

प्वॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर CSK

बता दें इस जीत के साथ राजस्थान 10 में से 4 मैच अपने नाम कर कर लिए है। इस तरह से RR की टीम के 8 हो गए है और टीम प्वॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ चेन्नई 10 में से 3 मैच जीत कर प्वॉइंट टेबल सबसे आखिरी स्थान पर है। ऐसे में अगर टीम आगे के मैच हार जाती है तो उसका प्ले ऑफ से पत्ता कटना साफ है।

प्‍लेइंग इलेवन

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स: फाफ डू प्‍लेसी, सैम कुरेन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड

राजस्‍थान रॉयल्‍स: जोस बटलर, रॉबिन उथप्‍पा, संजू सैमसन, स्‍टीव स्मिथ, बेन स्‍टोक्‍स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्‍यागी

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो