31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली ने रचा नया इतिहास, टी20 में पूरे किए 9000 रन

विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले क्रिस गेल (13296), कीरोन पोलार्ड (10345), शोएब मलिक (9926), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), डेविड वॉर्नर (9451) और एरोन फिंच (9161) इस लिस्ट में शामिल हैं.....

2 min read
Google source verification
virat_kohli-1.jpg

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore) से खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेले गए मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में कोहली (Kohli) ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली और इसी के साथ वह चेन्नई (Chennai) के खिलाफ कप्तान के तौर पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

फॉर्म में लौटे कार्तिक, कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब के मुंह से छीनी जीत, 2 रनों से हराया

कोहली ने 14वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लिया और इसी के साथ उन्होंने बेंगलुरु से आईपीएल और अब खत्म हो चुकी चैम्पियंस लीग टी-20 में खेलते हुए 6000 रन पूरे किए। कोहली ने इस मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए।

आईपीएल-13 : धोनी पर भारी पड़े विराट कोहली, चेन्नई को 37 रनों से हराया

आईपीएल में शनिवार को दो मैच खेले गए और चार में से तीन कप्तान अर्धशतक बनाने में सफल रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाए।

KXIP v KKR Prediction : मैच से पहले यहां जानें, कौनसी टीम जीतेगी आज का मैच!

बेंगलुरु और चेन्नई के मैच में कोहली ने अर्धशतक जमाया, लेकिन चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 10 रन ही बना सके। इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक के इतिहास में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया है। धोनी भी अपनी फॉर्म में नहीं लौट पा रहे हैं।

IPL 2020: आज धोनी-कोहली के बीच महामुकाबला, यह टीम जीतेगी मैच, बदल जाएंगे हैं ये सारे आंकड़े

9000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले क्रिस गेल (13296), कीरोन पोलार्ड (10345), शोएब मलिक (9926), ब्रेंडन मैक्कुलम (9922), डेविड वॉर्नर (9451) और एरोन फिंच (9161) इस लिस्ट में शामिल हैं।

271 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे
विराट कोहली ने 271 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया है। इस दौरान उनके नाम 5 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, आईपीएल में विराट कोहली ने अबतक 5 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल में उन्होंने 193 छक्के और 489 चौके जड़े हैं।

Story Loader