script

IPL 2021: सभी टीमों ने किया रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 22, 2021 04:13:55 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

– आईपीएल 2021 के लिए टीम फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज ( Released And Retained by IPL team) खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
– आइपीएल 2021: टीम ने ऑलराउंडर स्टोक्स, बटलर व आर्चर को रिटेन किया, हरभजन का चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ सफर समाप्त, रैना सीएसके में बने रहेंगे

IPL 2021: List of Released and Retained Players

IPL 2021: List of Released and Retained Players

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अप्रैल-मई में खेला जाना है।इस बीच आज यानी बुधवार को टीम फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज ( Released And Retained by IPL team) खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दिया है।इस लिस्ट के बाद ये बात साफ है कि 14वें सीजन में किस टीम में कौन सा खिलाड़ी रहेगा।

ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी देख वीरेंद्र सहवाग ने ब्रिसबेन का नाम बदल कर रख दिया ‘पंत नगर’

मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने आईपीएल 2021 के लिए मीनी ऑक्शन होना है। ऐसे में रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट का आना जरूरी था। BCCI के मुताबिक रिटेन और रिलीज लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सबसे बड़ा बदलाव किया है। टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर संजू सैमसन को कप्तान बना दिया है।

सभी आठ टीमों के रिटेन व रिलीज खिलाड़ी –

राजस्थान रॉयल्स –
रिटेन: स्टोक्स, आर्चर, बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, तेवतिया, कार्तिक त्यागी, महिपाल, एंड्रयू टाइ, उनादकट, मार्केंडेय, यशस्वी, अनुज रावत, मिलर, मनन वोहरा व उथप्पा।
रिलीज: स्टीव स्मिथ, राजपूत, ओशने थॉमस, आरोन, टॉम करेन व शशांक।

चेन्नई सुपरकिंग्स –
रिटेन : धोनी, जडेजा, रैना, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, शार्दुल, सैम करेन, डु प्लेसिस, गायकवाड़, ब्रावो, हेजलवुड, नगिदी, करण शर्मा, सेंटनर, जगदीशन, ताहिर, आसिफ, आर साई किशोर।
रिलीज : पीयूष चावला, केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मोनू कुमार व शेन वाटसन (रिटायर)।

मुंबई इंडियंस-
रिटेन: रोहित, बुमराह, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, डी कॉक, राहुल चाहर, ट्रैंट बोल्ट, क्रुणाल, जयंत, ईशान, क्रिस लिन, धवल, मोहसिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत, अंकुल व आदित्य तारे।

रिलीज: मलिंगा, नाथन कुल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन, जेम्स रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लेनाघन, बलवंत राय व दिग्विजय देशमुख।

Ind Vs Aus: ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाए ये 3 अनूठे रिकॉर्ड

कोलकाता नाइटराइडर्स –
रिटेन: मोर्गन, कमिंस, शुभमन, फग्र्यूसन, राणा, नागरकोठी, त्रिपाठी, वरुण, रसेल, कार्तिक, कुलदीप यादव, वारियर, मावी, नरेन, सेईफर्ट, अली खान, पी कृष्णा व शिवम मावी।
रिलीज: बेटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, नायक, सिद्धार्थ, हैरी गुर्ने।

दिल्ली कैपिटल्स –
रिटेन: अय्यर, रबाड़ा, रहाणे, स्टोइनिस, शिखर, पंत, नोत्र्जे, आर अश्विन, अक्षर, मिश्रा, ईशांत, हर्षल, क्रिस वोक्स, आवेश, हेटमेयर, शॉ, सैम्स व दुबे।
रिलीज: कैरी, मोहित, कीमो पॉल, लिमिछाने व जैसन रॉय।

सनराइजर्स हैदराबाद –
रिटेन: वार्नर, राशिद, विलियम्सन, नटराजन, रिद्धिमान साहा, प्रियम, समद, मनीष पांडे, बेयरेस्टो, नदीम, भुवेनश्वर, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, विजय शंकर, थम्पी व खलील अहमद।
रिलीज: सांखले, यादव, फाबिएन ऐलन व बी संदीप।

टीम फ्रेंचाइजी: अब पर्स में इतने पैसे (आंकड़े करोड़ रुपए में)

चेन्नई 22.9
पंजाब 53.2
राजस्थान 34.85
हैदराबाद 10.75
दिल्ली 12.8
कोलकाता 10.85
बेंगलूरु 35.7
मुंबई 15.35

 

ट्रेंडिंग वीडियो