29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022:ऑक्शन में पंजाब के पास सबसे ज्यादा तो दिल्ली के पास होगा सबसे कम रकम,जानिए पूरा लेखा जोखा

आईपीएल 2022 के लिए सभी 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने चार चार खिलाड़ी को रिटेन किया है।रिटेन में सबसे ज्यादा खर्च दिल्ली कैपिटल्स ने किया ।अब उसके पास नीलामी में जाने के लिए सिर्फ 47.5 करोड़ बाकी है। सबसे ज्यादा रकम पंजाब किसके पास है। आइए जानते हैं पूरा लेखा-जोखा-

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Shahi

Dec 01, 2021

retention.jpg

अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए सभी 8 टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को रिटेन लिस्ट जारी होते ही इस बात का पता चल गया है कि किस टीम के पास नीलामी के लिए कितना पैसा बचा है।

सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल रकम 90 करोड़ थे

आईपीएल के नियमों के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने या न करने पर ₹90 करोड़ में से तय रकम काट लिए जाएंगे। एक खिलाड़ी पर 14 करोड़, दो खिलाड़ी पर 24,तीन खिलाड़ी पर 33,चार खिलाड़ी पर ₹42 करोड़ की रकम फ्रेंचाइजी को अदा करना पड़ेगा।

पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को फिर से टीम में रखा
पंजाब के द्वारा इस साल सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है इस दौरान उन्होंने 18 करोड़ खर्चे। नीलामी के लिए अब पंजाब के पास ₹72 करोड़ हैं। बाकी टीमों के लिए यह फ्रेंचाइजी काफी कठिनाई खड़ी करने वाली है। हैदराबाद ने बड़ी सूझबूझ से तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया और सिर्फ ₹22 करोड़ खर्चे, अब उनके पास नीलामी के लिए 68 करोड़ रुपए बाकी है।

राजस्थान में संजू सैमसन, जॉस बटलर और यशस्वी जयसवाल को फिर से टीम में बनाए रखने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने 28 करोड़ की रकम खर्च की ।उनके पास नीलामी में जाने के लिए अब 62 करोड़ हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में भी विराट कोहली को 15, ग्लेन मैक्सवेल कोई 11 और सिराज को 7 करोड़ रुपया देकर टीम में बनाए रखने का निर्णय लिया। उनके पास अब नीलामी में खर्च करने को ₹57 करोड़ होंगे।

सबसे ज्यादा रकम खर्च करने की बात की जाए तो इसमें टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स का नाम आता है। दिल्ली ने ऋषभ को 16,अक्षर को 9,शॉ को 7.5 और एनरिक नॉरकिया को 6 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम के साथ आगामी सीजन के लिए बनाए रखा । अब दिल्ली के पास नीलामी में खर्च करने को सिर्फ 47.5 करोड़ बाकी है। उसे सोच समझकर नीलामी में खिलाड़ियों का चयन करना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया अब उसके पास नीलामी में खर्च करने को 48 करोड़ होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी चार खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ बनाए रखा,अब नीलामी में खर्च करने के लिए उसके पास भी 48 करोड़ होंगे।