
अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए सभी 8 टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को रिटेन लिस्ट जारी होते ही इस बात का पता चल गया है कि किस टीम के पास नीलामी के लिए कितना पैसा बचा है।
सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल रकम 90 करोड़ थे
आईपीएल के नियमों के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने या न करने पर ₹90 करोड़ में से तय रकम काट लिए जाएंगे। एक खिलाड़ी पर 14 करोड़, दो खिलाड़ी पर 24,तीन खिलाड़ी पर 33,चार खिलाड़ी पर ₹42 करोड़ की रकम फ्रेंचाइजी को अदा करना पड़ेगा।
पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को फिर से टीम में रखा
पंजाब के द्वारा इस साल सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है इस दौरान उन्होंने 18 करोड़ खर्चे। नीलामी के लिए अब पंजाब के पास ₹72 करोड़ हैं। बाकी टीमों के लिए यह फ्रेंचाइजी काफी कठिनाई खड़ी करने वाली है। हैदराबाद ने बड़ी सूझबूझ से तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया और सिर्फ ₹22 करोड़ खर्चे, अब उनके पास नीलामी के लिए 68 करोड़ रुपए बाकी है।
राजस्थान में संजू सैमसन, जॉस बटलर और यशस्वी जयसवाल को फिर से टीम में बनाए रखने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने 28 करोड़ की रकम खर्च की ।उनके पास नीलामी में जाने के लिए अब 62 करोड़ हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में भी विराट कोहली को 15, ग्लेन मैक्सवेल कोई 11 और सिराज को 7 करोड़ रुपया देकर टीम में बनाए रखने का निर्णय लिया। उनके पास अब नीलामी में खर्च करने को ₹57 करोड़ होंगे।
सबसे ज्यादा रकम खर्च करने की बात की जाए तो इसमें टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स का नाम आता है। दिल्ली ने ऋषभ को 16,अक्षर को 9,शॉ को 7.5 और एनरिक नॉरकिया को 6 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम के साथ आगामी सीजन के लिए बनाए रखा । अब दिल्ली के पास नीलामी में खर्च करने को सिर्फ 47.5 करोड़ बाकी है। उसे सोच समझकर नीलामी में खिलाड़ियों का चयन करना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया अब उसके पास नीलामी में खर्च करने को 48 करोड़ होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी चार खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ बनाए रखा,अब नीलामी में खर्च करने के लिए उसके पास भी 48 करोड़ होंगे।
Published on:
01 Dec 2021 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
