नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 06:17:29 pm
Paritosh Shahi
Cricket Australia ने इस साल पुरुषों के बिग बैश लीग के मैचों की संख्या को कम करने का फैसला लिया है। अब लीग में सिर्फ 40 मैच खेले जाएंगे। लीग की फ़ाइनल फॉर्मेट क्या होगी, इसकी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है।
Indian Premier League 2023 के बीच Big Bash League को लेकर बड़ी खबर आई है। Cricket Australia ने BBL के फॉर्मेट को छोटा करने का निर्णय किया है। ये फैसला ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद लिया गया है। अब BBL में 56 के बजाए 40 मुकाबले खेले जाएंगे। यानी एक झटके में आयोजकों ने इस लीग के 16 मैच कम कर दिए।2023 में नए सीजन से हर टीम अब सिर्फ 10 मैच खेलेगी। BBL में ये नया प्रावधान इसी सीजन से जोड़ा जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबलों के अलावा फाइनल सीरीज का शेड्यूल भी छोटा किया जाएगा। इस बदलाव के बाद अब 5 के बजाए 4 टीम ही फाइनल सीरीज में जाएंगी। बता दें की, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस लीग का फॉर्मेट अभी तक तय नहीं किया गया है।