5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : धोनी की CSK को बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL 2023 : मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन, इसी बीच सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है। सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मुंबई के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि वह अगले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-csk-player-deepak-chahar-ruled-out-next-few-matches-of-ipl-2023-says-suresh-raina.jpg

धोनी की CSK को बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी।

ipl 2023 : मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन, इसी बीच सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है। सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मुंबई के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद चोटिल हो गए और गेंदबाजी नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक चाहर की हैमस्ट्रिंग की चोट फिर से उभर आई है। बताया जा रहा है कि अब वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अगले कुछ मुकाबले नहीं खेल सकेंगे।


ज्ञात हो कि पीठ की चोट की वजह से दीपक चाहर आईपीएल 2022 नहीं खेल सके थे। चोट के कारण पिछले साल उन्‍हें कई महीनों तक भारतीय टीम से भी बाहर रहना पड़ा था। पिछले दिनों ही दीपक चाहर फिट हुए थे और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खेलने के लिए अभ्‍यास सत्र में भी हिस्‍सा लिया था। वह अभी तक सीएसके के लिए तीसरा ही मैच खेल रहे थे कि उनकी चोट फिर से उबर आई है।

सुरेश रैना बोले- अगले चार-पांच मैच नहीं खेलेंगे दीपक

दीपक चाहर की चोट को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्‍टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा है कि दीपक चाहर अगले चार-पांच मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उन्‍होंने बताया कि उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट फिर से उबर आई है और वह असहज दिख रहे हैं। इस कारण अब सीएसके को अगले मैचों में ट्रेवल करना होगा। इससे दीपक की परेशानी और भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी से की रवींद्र जडेजा की तुलना, जानें क्‍या कहा

सीएसके मुंबई को सात विकेट से हराया

बता दें कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मुंबई इंडियंस को उसी के होम ग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम में सात विकेट से हरा दिया है। धोनी की सीएसके तीन में से दो मुकाबले जीतकर चार अंकों के साथ प्‍वाइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्‍थान पर है। अब सीएसके का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स से है।

यह भी पढ़ें : लगातार हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्‍सा, दिए बदलाव के संकेत