5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : धोनी की बैटिंग देखने इतने लोग जुटे की बन गया रिकॉर्ड, मैच के दौरान दिखे विंटेज माही

IPL 2023 Dhoni CSK vs RR : बुधवार को मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान धोनी का विंटेज अवतार दिखा और उनके इस अवतार को देखने के लिए जिओ सिनेमा पर रिकॉर्ड संख्या में दर्शक जुटे।

2 min read
Google source verification
dhoni_csk.jpg

धोनी की बैटिंग देखने इतने लोग जुटे की बन गया रिकॉर्ड

ipl 2023 Dhoni CSK vs RR :चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 3 रनों से हरा दिया। बतौर सीएसके के कप्तान 200वां मैच खेलने उतरे महेंद्र सिंह धोनी इस मैच को यादगार नहीं बना पाए। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को पहला झटका 10 के स्कोर पर तब लगा शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज बड़ा स्कोर करने में विफल रहे।

इसके बाद रहाणे ने कॉन्वे का अच्छा साथ दिया और 31 रन की पारी खेली। रहाणे के आउट होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे बल्लेबाजी करने उतरे और जब वह 8 रन के निजी स्कोर पर थे तब अश्विन ने उन्हें चलता किया। अपने घर में दूसरा मैच खेल रही चेन्नई 113 रन पर 6 विकेट गवां चुकी थी, फिर धोनी बैटिंग करने उतरे और आते ही दर्शकों की संख्या में गजब उछाल देखने को मिला


धोनी 15वें ओवर में बैटिंग करने के लिए उतरे। उस वक्त चेन्नई को 5 ओवर में जीत के लिए 63 रन चाहिए थे। धोनी और जडेजा ने मैच बचाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू ने चेपॉक की पिच पर स्पिनर्स का सही इस्तेमाल किया और धोनी-जडेजा को आसानी से स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दिया। बाद में धोनी ने अपने जलवे दिखाए, उसी वक्त जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर दर्शकों की संख्या ने पहली बार दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

आईपीएल के 16वें सीजन में पहली बार इतने सारे लोगों ने जियो सिनेमा पर एक साथ कोई मैच देखा। ऐसे में कहा जा सकता है कि आई पी एल 2023 में धोनी की दीवानगी चरम पर है और हर मैच में धोनी की बैटिंग से कोई न कोई नए रिकॉर्ड से बन रहे हैं।


यह भी पढ़ें : 'स्वार्थी खिलाड़ी' 6.25 करोड़ लेकर T-20 में वनडे वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस कर रहे हो
धोनी इस मैच में अपने पुराने अवतार में दिखे। उन्होंने सिर्फ 17 गेंद में ताबड़तोड़ 32 रन जोड़े और इस पारी में उन्होंने 1 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हीं के साथ जडेजा भी नाबाद लौटे और उन्होंने 15 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। चेपॉक को चेन्नई का किला कहा जाता है। साल 2014 के बाद चेपॉक में चेन्नई कि यह सिर्फ चौथी हार है। राजस्थान से पहले चेन्नई को यहां सिर्फ मुंबई की टीम हीं अब तक हरा पायी थी।

यह भी पढ़ें : शिखर धवन जल्द दोबारा करेंगे शादी, सबकुछ भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं गब्बर