क्रिकेट

LSG vs MI : करो या मरो के मुकाबले में आज इन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई-लखनऊ

LSG vs MI : आईपीएल 2023 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और लखनऊ दोनों ही टीम इस अहम मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती हैं। आइये दोनों टीम कौन सी प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं?

2 min read
करो या मरो के मुकाबले में आज इन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई-लखनऊ।

LSG vs MI : आईपीएल के 16वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच करो या मरो का मुकाबला एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम गुजरात के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई स्‍टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने तूफानी शतक जड़ा था। इसके साथ ही मुंबई के बल्लेबाज लय दिख रहे हैं। ऐसे में मुंबई को पिछले तीन मुकाबले हरा चुकी लखनऊ के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं होने वाली है। मुंबई और लखनऊ दोनों ही टीम इस अहम मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती हैं। आइये दोनों टीम कौन सी प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं?


मुंबई की टीम

मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी बल्‍लेबाज के रूप में उतरेंगे। वहीं, तीसरे नंबर पर कैमरून ग्रीन और उसके बाद सूर्यकुमार यादव का उतरना तय है। पिछले मैच में बतौर इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर खेले तिलक वर्मा का इस बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। नेहल वढेरा और टिम डेविड का भी खेलना तय है। पीयूष चावला एक बार फिर स्‍पिन अटैक संभालेंगे तो तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल और क्रिस जॉर्डन के कंधों पर होगी।

लखनऊ की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले मुकाबले की तरह करन शर्मा और क्विंटन डि कॉक पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर प्रेरक मांकड और चौथे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस का उतरना तय है। मध्य क्रम की जिम्‍मेदारी कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ निकोलस पूरन और आयुष बडोनी संभालेंगे। स्पिन अटैक की जिम्‍मेदारी रवि बिश्वोई और कृष्णप्पा गौतम तो तेज गेंदबाजी का मोर्चा यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन उल हक संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी ने IPL से संन्‍यास को लेकर तोड़ी चुप्‍पी, जानें क्‍या कहा

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्‍तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

यह भी पढ़ें : धोनी की CSK से हारने का हार्दिक पांड्या को नहीं मलाल, बताया कहां हुई गलती

Published on:
24 May 2023 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर