
IPL के बीच ICC ने इन 3 प्लेयर्स को दी सख्त सजा, KKR के इस खिलाड़ी पर लगा 2 मैचों का बैन।
भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में क्रिकेट की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। आईपीएल के बीच आईसीसी ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले को लेकर तीन प्लेयर्स पर जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं आईसीसी ने यूएई के तेज गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक पूर्व खिलाड़ी पर दो मैचों का प्रतिबंध भी लगा दिया है। बता दें नियमों के उल्लंघन के इस मामले में शिकायत मिलने के बाद इन तीनों क्रिकेटरों ने आईसीसी के सामने अपनी गलती मान ली है। जिसके बाद मामले में आगे सुनवाई की आवश्कता नहीं पड़ी और आईसीसी ने सीधे सजा सुना दी है।
दरअसल, आईसीसी के नियमों के उल्लंघन का यह मामला 4 अप्रैल का है। इस दिन यूएसए और जर्सी के बीच विंडहोक के मैदान पर क्वालीफायर के प्लेऑफ का मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच बीच झगड़ा हुआ था। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जर्सी टीम ने कई बार मैच में वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन प्लेऑफ के लिए जीत की आवश्यकता थी। अंतत: यह मुकाबला यूएसए ने 25 रन से जीत लिया।
दो इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकेंगे
बता दें कि इस मुकाबले में अली खान ने 7 विकट हासिल किए थे और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। लेकिन, उन्हें ये नहीं पता था कि एक गलती उन्हें इतनी भारी पड़ेगी की उन पर दो अंतरराष्ट्रीय टी20 या वनडे मैच जो पहले खेले जाएंगे, उनके लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस मैच में यूएसए के अली खान और जसदीप सिंह के अलावा जर्सी के इलियट माइल्स के बीच झड़प हुई थी।
यह भी पढ़ें : सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी से की रवींद्र जडेजा की तुलना, जानें क्या कहा
पूरे आईपीएल सीजन से हुए थे बाहर
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल एक के तहत दोषी पाए जाने के बाद अली खान को अगले दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें कि अली खान आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं। अली खान को 2020 में केकेआर फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उस दौरान चोट के कारण वह कोई मैच नहीं खेल सके थे। वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें :IPL में धोनी की CSK को बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
Published on:
09 Apr 2023 03:11 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
