8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: जब गौतम गंभीर ने युवा कोहली को दे दिया था अपना ‘मैन ऑफ द मैच’, झगड़े के बाद पुराना वीडियो वायरल

IPL 2023 Gautam Gambhir vs Virat Kohli: LSG और RCB के बीच खेले गए मैच में विवाद के बाद से एक पुराना वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पिछले मैच में झगड़ने वाले गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली के नाम कर दिया था।

2 min read
Google source verification
gautam_virat_man_of_the_match.jpg

,जब गौतम गंभीर ने युवा कोहली को दे दिया था अपना 'मैन ऑफ द मैच'

ipl 2023 Gautam Gambhir vs Virat Kohli: लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार को खेले गए मैच के दौरान हुए भयंकर बवाल की चर्चा हर तरफ हो रही है। मैच देखने आये दर्शकों को कल मैदान पर विराट कोहली का सबसे रूद्र रूप देखने को मिला। कल मैच के दौरान विराट कोहली मानो लखनऊ से पिछली हार का बदला लेने उतरे थे।इसी मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के कोच गौतम गंभीर के बीच हुई बहस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के दौरान कोहली और नवीन-उल-हक के बीच नोकझोंक की स्थिति बन गई। इसके बाद गौतम गंभीर से बहस हुई। इस पूरे मामले के बाद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गंभीर अपना "मैन ऑफ द मैच" अवॉर्ड विराट कोहली के नाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


2009 में क्या हुआ था

विराट कोहली- गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद के बाद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल साल 2009 में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आयी थी। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई। सीरीज का चौथा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ने इस लक्ष्य को 48.1 ओवरों में हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर और विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की। दोनों ने शतक लगाए। यह कोहली के करियर का पहला शतक था। गौतम गंभीर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। लेकिन गंभीर ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपना अवॉर्ड कोहली को दे दिया। इसके चलते उनकी खूब तारीफ हुई। अब दोनों के बीच झगड़े के बाद पुराना वीडियो वायरल हो रहा है ।


यह भी पढ़ें: विराट बोले- तू मेरे जूते.... बराबर भी नहीं, नवीन से कोहली के झगड़े का पूरा किस्सा जानिए
मैच में क्या हुआ ?

सोमवार को हुए 43वें मैच में कप्तान फाफ के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। लखनऊ के बल्लेबाज आरसीबी की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से विफल रहे। पूरी टीम 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

जिसके कारण वह 18 रन से मुकाबला हार गए। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 23 रन के गौतम ने बनाए। वहीं हेजलवुड और करण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। जबकि सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल को भी 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के नए पोलार्ड के दीवाने हुए सचिन, जीत के बाद सीने से लगाया