17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: KKR के खराब प्रदर्शन पर ये क्या बोल गए शाहरुख खान, कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2023 Shahrukh Khan on Nitish Rana : श्रेयस अय्यर की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाल रहे नितीश राणा की कप्तानी पर टीम के मालिक शाहरुख खान ने बयान दिया है। केकेआर की टीम इस सीजन अभी छठे स्थान पर है।

2 min read
Google source verification
sn.jpg

KKR के खराब प्रदर्शन पर ये क्या बोल गए शाहरुख खान, कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

ipl 2023 Shahrukh Khan on Nitish Rana : कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 16 का हिस्सा नहीं बन पाए। केकेआर अब तक नितीश राणा की कप्तानी में इस सीजन 11 मैच खेल चुकी है। जिसमें टीम को 5 में जीत और 6 में हार मिली है और टीम अभी पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। नितीश राणा की कप्तानी से टीम के मालिक शाहरुख खान खुश हैं कि नाराज इसका खुलासा नितीश राणा ने खुद किया है।


इस सीजन फॉर्म में दिखे हैं कप्तान राणा

आईपीएल 2023 केकेआर के कप्तान नितीश राणा के लिए अच्छा बीत रहा है। कई मौकों पर उन्होंने टीम को संकट से उबार कर अच्छी स्थिति में पहुंचाया है। पिछले 11 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने लगभग 30 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकला है।

इस सीजन उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रन रहा है जो एकदम विषम परिस्थितियों में बनाया गया था। राणा के बल्ले से अब तक इस सीजन 30 चौके और 19 छक्के लग चुके हैं। अब सारी निगाहें इस बात की ओर टिकी है कि क्या नितीश राणा अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को टॉप-4 में जगह दिला पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: क्या जयपुर में नहीं होगा IPL का मैच, इस वजह से BCCI है बेहद नाराज, जानें पूरा मामला
राणा की कप्तानी पर ये बोले शाहरुख़

केकेआर के मालिक शाहरुख खान इस सीजन के कप्तान नीतीश राणा की कप्तानी से खुश है कि नहीं इस बात का खुलासा खुद राणा ने किया है। स्टार सपोर्ट से बातचीत करते हुए राणा ने बताया कि शाहरुख उनकी कप्तानी से काफी खुश हैं। उनके द्वारा लिए जा रहे निर्णय शाहरुख़ को पसंद आ रहा है।

इस बात की जानकारी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख ने खुद नीतीश राणा को फोन करके दी। शाहरुख ने उन्हें कहा- भरोसा रखो, बतौर कप्तान तुम अच्छा कर रहे हो। अपने आपको बैक करा करो। ज्यादा कन्फ्यूजन पालने की जरूरत नहीं है। तुम्हें जो सही लगता है करो, मैं तुम्हारे पीछे खड़ा हूं। जीत-हार तो खेल का पार्ट है, तुम बस प्रोसेस को फॉलो करो।

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ छक्के लगाने आता हूं, चेन्नई की जीत में अपनी भूमिका पर बोले धोनी