
IPL 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी
ipl 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बीच BCCI ने बीते मंगलवार को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया था। 28 अप्रैल को आईपीएल के ख़त्म होने के लगभग 10 दिन बाद भारत को 7 जून से लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले से पहले WTC फाइनल के लिए चुनी गई। टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में जलवा दिखा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं, वहीं कुछ को अभी भी फॉर्म की तलाश में संघर्ष करते दिख रहे हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक लखनऊ के कप्तान एक केएल राहुल हैं जो अभी तक फॉर्म में नहीं लौट सके हैं। हाल ऐसा हो गया है कि लोग टीम इंडिया में केएल राहुल की मौजूदगी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। और ये सवाल खड़ा हो भी क्यूँ न, क्यूंकि राहुल 20-20 फॉर्मेट में भी टेस्ट फॉर्मेट की तरह खेलते हैं और जब तक राहुल क्रीज पर मौजूद होते हैं टीम के लिए वह फायेदे से ज्यादा घाटे का सौदा होता है ।
बैटिंग पिच पर भी रन नहीं बना पा रहे
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इस्तेमाल की गई पिच बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह अनुकूल थी। लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के बल्ले से इस पिच भी रन नहीं बना। राहुल ने इस मैच में भी 9 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए। एक ओर जहां उनकी टीम 20 ओवर में 257 जैसे विशाल स्कोर बना रही है। टीम के अन्य बल्लेबाज 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वहां पर केएल राहुल लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
राहुल इस समय ख़राब गेंदों पर भी शॉट लगाने में पूरी तरह असमर्थ दिख रहे है। अगर केएल राहुल कल टिक कर खेलते तो यह बात तो पक्की है की लखनऊ की टीम 200 भी नहीं पहुँच पाती। क्यूंकि राहुल ज्यादा से ज्यादा 50 गेंद में 55 या 60 रन बनाते हैं, ऐसे में उनके आउट होने से उनकी टीम का भला हो जाता है तभी तो कल जब राहुल पहले आउट हो गए तो टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया।
भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केएल राहुल का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। भारतीय टीम के साथ WTC का फाइनल खेलने जाने वाले खिलाड़ियों में राहुल का भी नाम शामिल है। राहुल को बार-बार दिए जा रहे मौके के बाद भी वह अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पा रहे हैं। राहुल ने ऐसा करके टीम इंडिया को टेंशन में डाल दिया है।
हालांकि माना जा रहा है कि शुभमन गिल फाइनल में ओपन कर सकते हैं। लेकिन अगर कप्तान रोहित, गिल की जगह केएल राहुल के इंग्लिश कंडीशन में पुराने आंकड़े को देखते हुए उन्हें मौका दे देते हैं तो ये भारतीय टीम का टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का इंतज़ार और लंबा हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : फुटबॉल की तर्ज पर आइपीएल में भी लोन पर खिलाडिय़ों को ले सकेगी फ्रेंचाइची
ऐसा रहा है इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केएल राहुल का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल के प्रदर्शन पर एक नजर डाले तो उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 114.64 की स्ट्राइक रेट से महज 274 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए न सही कम से कम आईपीएल में हर साल केएल राहुल अच्छी स्ट्राइक रेट और बेहतरीन औसत से साथ रन बनाते थे। लेकिन इस सीजन वह आईपीएल में भी रन नहीं बना पा रहे हैं।
उनके बल्ले से चौके-छक्के देखने को लखनऊ फैंस तरस रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यही प्रार्थना कर रहे होंगे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले राहुल फॉर्म में लौट आए। नहीं तो कप्तान रोहित उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेयिंग-11 में मौका दें।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में आने को तैयार हैं ये 5 फिनिशर, 2 लगा चुके हैं ओवर में 5 छक्के
Published on:
29 Apr 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
