
ipl 2023 इंडियन प्रीमियर लीग के 16वां सीजन अपने अंतिम दौड़ में है। हर मैच के साथ टॉप-4 में जाने की लड़ाई रोमांचक हो रही है। इसी दौरान कई मुकाबलों के बाद नए विवाद सामने आ रहे हैं। इन्हीं विवादों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैचों का आयोजन होता रहा। 19 अप्रैल से पहले मैच की शुरुआत से लेकर पांचवें मैच में आयोजकों की अलग-अलग संस्थाओं के साथ झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर मैच के बाद कोई ना कोई नया विवाद जन्म ले लेता है। जिससे आईपीएल के साख पर भी असर पड़ रहा है। इसीलिए अब बीसीसीआई इस बात से बेहद नाराज है कि हर मैच के बाद एक नया विवाद एक ही जगह पर क्यों हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जयपुर से मेजबानी भी छिने जाने की बात सामने आ रही है।
4 संस्थाओं के बीच चल रही है तनातनी
राजस्थान में 3 साल के इंतजार के बाद आईपीएल मैचों का आयोजन हो रहा है। इसके चलते क्रिकेट फैंस के बीच स्टेडियम में भारी उत्साह भी नजर आया। दर्शकों को जहां बेहद लंबे इंतजार के बाद राजस्थान रॉयल्स और विरोधी टीमों के पसंदीदा क्रिकेटर्स को खेलते देखने का मौका मिला, वही विवादों के मैदान में राजस्थान रॉयल्स, खेल परिषद, आरसीए और नगर निगम के बीच बहुत तनातनी भी देखने को मिली।
बता दें की, क्रिकेट से पहले विवादों ने दर्शकों के लिए हर वक्त मैच देखने में बड़ी समस्या खड़ी की है। यह बहुत दिनों से होता आ रहा है। बताया यह जा रहा है की इस चारों संस्थाओं में सामंजस्य नहीं बन पा रहा है, सब एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, कोई अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। जिस कारण से मैच टलने का खतरा बढ़ गया है। जिस मैच को देखने के लिए दर्शकों ने अपने काफी पैसे खर्च करके टिकट लिए, वह हो भी पाएगा या नहीं, इस तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
आईपीएल दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट लीग है। 16 सालों से यह चलता आ रहा है। ऐसे में जिस तरह की घटनाएं अभी जयपुर में होने वाले मैचों को लेकर सामने आ रही है उसे देखकर बीसीसीआई के ऑफिशल्स बेहद नाराज हैं।
कहा यह भी जा रहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले मैचों की मेजबानी जयपुर से छीनने में उन्हें जरा भी वक्त नहीं लगेगा। इसीलिए सही यह होगा कि जल्दी से आरसीए और राजस्थान रॉयल्स अपने आपसी मतभेद को सुलझा ले ताकि उनके इस झगड़े का असर यहां के क्रिकेट प्रेमियों पर ना पड़े।
जानें पूरा मामला
सबसे पहले विवाद तब शुरू हुआ जब पहले मैच में 19 अप्रैल को खेल मंत्री अशोक चांदना ने वेस्ट साइड में किए गए अतिक्रमण पर सवाल खड़े किए। विवाद ऐसा बढ़ गया कि सीएम अशोक गहलोत तक शिकायत इसकी पहुंची और इसके बाद खेल परिषद और खेल विभाग के बीच टिकट के बंटवारे के साथ विवाद ठंडा हुआ। कुछ शर्तें राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट द्वारा पूरी की गई। अगले मैच से पहले 21 अप्रैल को आरसीए में पदाधिकारियों के बीच एक्रिडिटेशन को लेकर भयंकर विवाद बढ़ गया था।
पूर्व क्रिकेटरों को मैच के पास न दिए जाने से उनकी नाराजगी सामने आई। खेल परिषद के कर्मचारियों ने मैच का पास न मिलने पर खूब हंगामा मचाया। हंगामा यहां तक बढ़ा कि खेल परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने परिषद के अधिकारियों पर ही टिकट ब्लैक में बेचने का आरोप लगा दिया। जिस तरह से ये चारों संस्था आपस में लड़ रहें है, इसका सबसे ज्यादा असर यहां के साख पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ छक्के लगाने आता हूं, चेन्नई की जीत में अपनी भूमिका पर बोले धोनी
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट पर लगा RCA की शर्तों के उल्लंघन का आरोप
विवाद यहां भी नहीं रुका, अब जयपुर में आखिरी मैच 14 मई को RCB और RR के बीच खेला जाने वाला हैं। इससे पहले यह आपसी लड़ाई फिर से देखने को मिली, जब राजस्थान सरकार के यूथ बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अनियमितता और करप्शन के आरोप लगते हुए क़ानूनी नोटिस भेजा है।
यूथ बोर्ड के उपाध्यक्ष पारीक ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने न सिर्फ आरसीए के साथ हुए एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया है बल्कि राजस्थान की जनता को भी ठगने का काम किया है।उन्होंने कहा कि मैच के दौरान टिकट से लेकर पानी तक हर चीज की कालाबाजारी की जा रही है। हर चीज का दाम बढ़ा कर लोगों को बेचा जा रहा है। हर कदम पर लोगों को ठगने के लिए आदमी तैयार किये गए हैं।
उन्होंने आगे कहा- एसएमएस स्टेडियम में बने यूथ बोर्ड के ऑफिस में यहां काम कर रहे लोगों को भी नहीं घुसने दिया जाता है। हर चीज में इनकी मनमानी दिखती है। इतना ही नहीं एसएमएस स्टेडियम में किराए के बाउंसर सरकार के मंत्री को अंदर घुसने से रोक देते हैं, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसलिए मैंने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट, स्पार्क इवेंट कंपनी और रॉयल किंग सिक्योरिटी कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है। टिकटों के ब्लैक होने से लेकर पार्किंग में चार गुने दाम वसूलने पर भी उन्होंने आरआर को निशाने पर लिया, बताया की इससे आम लोगों को कठिनाई होती है।
यह भी पढ़ें: IPL के पहले सीजन में खेलने वाले ये 7 खिलाड़ी अब भी मैदान में, चौंका देंगे आखिरी दो नाम
Published on:
11 May 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
