नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 01:59:19 pm
Paritosh Shahi
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसे चार भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में शतक लगया है। इनमें से एक खिलाड़ी इस सीजन भाग नहीं ले रहा है।
ipl 2023 इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है, जहां पर युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट दिखा के टीम इंडिया में जगह बनाते हैं। उदाहरण के तौर पर हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे कई खिलाड़ी हैं। जो इसी टूर्नामेंट के वजह से टीम इंडिया में चुने गए। आज हम ऐसे ही 4 भारतीय बल्लेबाजों के नाम आपको बताएंगे जो महज 21 साल की उम्र में ही इस टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं। इनमें से एक बल्लेबाज तो ऐसा है जिसे लिमिटेड फॉर्मेट में भारतीय टीम का फ्यूचर कप्तान माना जाता है। बीते 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी लिस्ट में शामिल हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यशस्वी के लिए शानदार बीत रहा है। 16वें सीजन में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आइए हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो इस टूर्नामेंट में महज 21 साल की उम्र में शतक लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कर चुके हैं।