25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एबी डिविलियर्स और ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये टीम पहली बार जीतेगी IPL का खिताब

IPL 2024: एबी डिविलियर्स और ब्रेट ली ने आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है। दोनों का ही मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहली बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है।

2 min read
Google source verification
ab-de-villiers-brett-lee.jpg

IPL 2024 के आगाज से पहले क्रिकेट दिग्‍गजों ने आईपीएल खिताब के विजेता को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी आईपीएल 2024 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। खास बात ये है कि दोनों ही दिग्‍गजों का मानना है कि आईपीएल का खिताब पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत सकती है। उनका कहना है कि आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतकर हार के सिलसिले को तोड़ा है। एक जीत अब आरसीबी के लिए आगामी सीजन में कई ट्रॉफी के दरवाजे खोल सकती है।


आरसीबी के लिए सैकड़ों मैच खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में कहा कि मुझे सच में विश्वास है कि हम ट्रॉफी जीत सकते हैं। इस साल आईपीएल का खिताब हम ही जीतेंगे। आपको धैर्य रखना होगा, क्‍योंकि खेल एक मजेदार चीज है। क्रिकेट में अनुमान नहीं लगाया जा सकता, अन्यथा ये उबाऊ हो जाता। आरसीबी की महिलाओं ने बंधनों को तोड़ा है। अब टीम बैक टू बैक जीत हासिल कर सकती है।

ब्रेट ली मिलाए एबीडी के सुर में सुर

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने भी एबीडी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि आरसीबी के पास आईपीएल ट्रॉफी जीतने का बहुत अच्छा अवसर है। मैं 10 फ्रेंचाइजी की टीमों की लिस्‍ट देख रहा था। इसलिए नहीं कि एबीडी मेरे बाजू में बैठे हैं, बल्कि मेरा मानना है कि आरसीबी के पास इस साल बहुत अच्छा अवसर है। मैं उनके खिलाफ पीछे नहीं हटूंगा।

यह भी पढ़ें : रिंकू सिंह ने ओले ओले... पर मचाया धमाल, सामने आया ये डांस वीडियो

आरसीबी का पहला मुकाबला कल

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अभियान की शुरुआत कल 22 मार्च से करने जा रही है। आरसीबी का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से उसी के होम ग्राउंड पर है। ये मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 के मैच कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मुफ्त, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स