27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR के कैंप में रिंकू सिंह ने ओले ओले… पर मचाया धमाल, सामने आया ये वीडियो

IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। केकेआर ने अपने आईपीएल 2024 अभियान से पहले एक पार्टी की है। इस पार्टी में तूफानी बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ओले ओले गाने पर डांस करते नजर आए। रिंकू सिंह के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
rinku_singh.jpg

IPL 2024 का आगाज कल 22 मार्च से होने जा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत शनिवार 23 मार्च से सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ करेगी। केकेआर की ओर से कड़े अभ्‍यास के बाद थके खिलाडि़यों को मूड हल्‍का करने के लिए नाइट्स अनप्लग्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड सिंगर ऊषा उत्थुप ने भी प्रस्तुति दी और टीम की नई जर्सी को लांच किया गया। इसी पार्टी में तूफानी बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ओले ओले गाने पर डांस करते नजर आए। रिंकू सिंह के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


केकेआर ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर रिंकू सिंह के डांस एक 10 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में रिंकू सिंह ओले ओले... बॉलीवुड गाने पर हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ डांस करते नजर आए रहे हैं। वहीं, टीम अन्‍य खिलाड़ी भी मौज-मस्ती में करते दिख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


केकेआर का शेड्यूल

23 मार्च- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7.30 बजे से कोलकाता में)

29 मार्च- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु में)

03 अप्रैल- दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7.30 बजे से विशाखापट्टनम में)

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी से करोड़ों की धोखाधड़ी के केस में कोर्ट का बड़ा फैसला

केकेआर का स्क्वॉड

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, शाकिब अल हसन।

यह भी पढ़ें :IPL 2024 से ठीक पहले LSG को बड़ा झटका, डेविड विली शुरुआती मैचों से बाहर