
CSK vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला आज 8 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर जहां जीत का चौका लगाने के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। वहीं, 4 में से दो मुकाबले हार चुकी ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली सीएसके में भी कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अंक के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों ही टीमों में स्टार प्लेयर्स की भरमार है। ऐसे में आज दर्शकों को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?
नीतीश राणा ने दिए वापसी के संकेत
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले मैच में बेंच पर रहे मथीसा पथिराना को मौका दे सकती है। रविवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान गेंदबाजी करते नजर आए थे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले दो मैच से बाहर चल नीतीश राणा की वापसी करा सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संकेत दिए है कि वह वापसी को तैयार हैं। इसके साथ ही हर्षित राणा का भी खेलना तय नहीं है। क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में बॉलिंग नहीं की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर।
यह भी पढ़ें : चेन्नई को हराकर आज जीत चौका लगाने उतरेगी केकेआर, जानें कब-कहां देखें फ्री लाइव मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें : चेपॉक में आज बल्लेबाज कूटेंगे रन या गेंदबाजों को मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
Published on:
08 Apr 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
