7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CSK vs SRH: सनराइजर्स के इन खिलाड़ियों को नहीं रोक पाई चेन्नई तो बदल जाएगा चेपॉक का इतिहास

MA Chidambaram Stadium में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल के इतिहास में आज तक चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं हरा सकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2024 CSK vs SRH Probable Playing 11

CSK vs SRH Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई के चपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस सीजन जब दोनों टीमें हैदराबाद में आमने सामने हुई थीं तो सनराइजर्स ने जीत हासिल की थी लेकिन चेपॉक स्टेडियम में आज तक चेन्नई सुपर किंग्स को मेहमान टीम हरा नहीं पाई है। ऐसे में आज रात पैट कमिंस के धुरंधर येलो आर्मी को धूल चटाकर इतिहास रचना चाहेंगे।

हालांकि उसके लिए सनराइजर्स के बड़े खिलाड़ियों को चलना जरूरी है। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन का बल्ला नहीं चला था और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई हुई थी और उन्होंने 206 रन लुटा दिए थे। ऐसे में अगर चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी अपना दम दिखाना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।

ये भी पढ़ें: चेपॉक की घास वाली पिच पर क्या होगा बल्लेबाजों का हाल? दूसरी पारी का औसत स्कोर सिर्फ 119