
,,,
IPL 2024, DC vs CSK Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 13वें मुकाबले में पृथ्वी शॉ की मैदान पर वापसी हुई और उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते ही दिल्ली कैपिटल्स को धमाकेदार शुरुआत दी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 190 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने डेविड वॉर्नर को 52 के स्कोर पर चलता किया। इस विकेट में मुस्तफिजुर से ज्यादा योगदान मथिशा पथिराना का रहा, जिन्होंने गली में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका।
इसके बाद पथिराना की गेंदबाजी में धार देखने को मिला और उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को 42 के स्कोर पर आउट किया फिर मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिल्ली की अच्छी शुरुआत पर पानी फेरने की कोशिश की। इसके बाद दुनिया ने ऋषभ पंत का प्रचंड रूप फिर से देखा और उन्होंने 32 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 191 रन बनाने में सफल रही।
चेन्नई की ओर से मथिशा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मुस्तफिजुर रहमान और रवींद्र जडेजा को भी एक एक सफलता मिली तो दीपक चाहरर ने 4 ओवर में 42 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं हुई।
Published on:
31 Mar 2024 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
