
DC vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज मंगलवार 7 मई को 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 11 में से 5 मैच जीतकर छठे स्थान पर है। यहां से उसके लिए सभी मैच करो या मरो के हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, अगर वह आज का मैच जीत जाती है तो टॉप पर पहुंचते हुए आधिकारिक रूप से प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेगी। ऐसे में आज बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। हालांकि आईपीएल के इस सीजन में इस विकेट पर गेंदबाजों का दबदबा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें बड़े स्कोर के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं। पुरानी पिचों पर दूसरी पारी में गेंद काफी नीची रह रही हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है।
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियन, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक और कुणाल सिंह राठौड़।
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, ईशांत शर्मा, डेविड वार्नर, गुलबदीन नैब, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा।
Published on:
07 May 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
