
GT vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2024 के तहत आज गुरुवार 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स जहां तीन मैच में से एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर सात पर है। वहीं शुभमन गिल की अगुवाई में मेजबान गुजरात टाइटंस तीन मैच में से दो जीत के साथ पांचवें पायदान पर है। आज दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आइये मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। वहीं, तेज गेंदबाजों के लिए पेस के साथ अच्छा बाउंस भी होगा तो वे शुरुआती दौर में इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यहां स्पिनरों को बहुत कम मदद मिलती है। यहां बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो छक्के उतने देखने को नहीं मिलेंगे। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस ने रन चेज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत की इस गलती से पूरी टीम पर लगा भारी भरकम जुर्माना, अब लग सकता है बैन
पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
यह भी पढ़ें : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत आज, जानें कब-कहां मुफ्त देखें लाइव मैच
Published on:
04 Apr 2024 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
