
GT vs PBKS Probable Playing 11:IPL 2024 का 17वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं और दोनों टॉप-4 से बाहर हैं। शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स जहां तीन मैच में से एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर सात पर है। वहीं शुभमन गिल की अगुवाई में मेजबान गुजरात टाइटंस तीन मैच में से दो जीत के साथ पांचवें पायदान पर है। आज दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आइये इस मैच से पहले जानते दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
इन दो बदलाव के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
शिखर धवन आज पंजाब किंग्स में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। लियम लिविंगस्टोन के स्थान पर सिकंदर रजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय माना जा रहा है। लिविंगस्टोन की चोट के कारण ही रजा को उतारने की प्रबल संभावना है। वह बल्लेबाजी के साथ टीम को गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं।वहीं शुभमन गिल उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं। हालांकि, अगर ओस फैक्टर रहा तो गुजरात टाइटंस नूर अहमद के स्थान पर तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की भिड़ंत आज, जानें कब-कहां मुफ्त देखें लाइव मैच
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।
यह भी पढ़ें : आज अहमदाबाद में बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानें पिच रिपोर्ट
Published on:
04 Apr 2024 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
