
Who is Jake Fraser Mcgurk: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रासर मैकगर्क ने लिस्ट A में सिर्फ 29 गेंदों में शतक ठोक सुर्खियां बटोरी थीं। अब यह बल्लेबाज भारत आ गया है और चंडीगढ़ में तैयार किए गए नए नवेले स्टेडियम में इतने शॉट मारे कि बाउंड्री के ऊपर लगाए गए नए बोर्ड्स पर डेंट आ गया है। इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है और दो वनडे मैचों में भी नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है।
प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने अपने शॉट्स ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के मन में डर बना दिया होगा। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय चंडीगढ़ में है, जहां वह 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से पंजाब किंग्स का सामना करेंगे। जैक फ्रेसर ने प्रैक्टिस के दौरान बेखौफ बल्लेबाजी की, जिसकी वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने नए स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से तोड़फोड़ मचाने के लिए माफी भी मांगी।
जैक फ्रेसर ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके दूसरे मुकाबले में उन्होंने दिखाया कि वह क्यों इतने खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। फ्रेसर ने सिर्फ 18 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 41 रन ठोक दिए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का जन्म 11 अप्रैल 2002 में हुआ था। 21 साल के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाइन अप को और मजबूत बना दिया है। हालांकि देखने वाली बात ये है कि इन्हें डेब्यू करने का मौका कब मिलता है।
Updated on:
22 Mar 2024 05:10 pm
Published on:
22 Mar 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
