
LSG vs PBKS Head To Head: आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला आज शनिवार 30 मार्च को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पंजाब किंग्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीत के साथ वह पॉइंट्स टेबल में दो अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और वह शून्य अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अभी तक तीन बार ही आमना-सामना हुआ है। इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैचों में जीत दर्ज की है तो पंजाब किंग्स ने एक मुकाबला अपने नाम किया है। इस तरह अभी तक लखनऊ का पलड़ा भारी है। ऐसे में शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स आज हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वॉड
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ और अर्शिन कुलकर्णी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा दबदबा? जानें पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह।
यह भी पढ़ें : LSG vs PBKS: लखनऊ को घर में चुनौती देगी पंजाब किंग्स, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच
Published on:
30 Mar 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
