
RR vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज 28 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
RR vs DC Probable Playing 11: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तहत आज 28 मार्च को 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा और इससे पहले 7 बजे मैच का टॉस होगा। संजू सैमसन अपने होम ग्राउंड पर आज लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पिछली गलतियों से सबक लेते हुए टीम में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में दर्शकों को आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस अहम मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ ही आज मैदान में उतरना चाहेंगे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए आज प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
ईशांत शर्मा का इस मैच से बाहर होना तय माना जा रहा है, क्योंकि वह पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए और उसके बाद अपने कोटे के ओवर भी पूरे नहीं कर सके थे। हालांकि टीम की ओर से अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि उनकी जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें
Updated on:
29 Mar 2024 04:54 pm
Published on:
28 Mar 2024 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
