
MI vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले दोनों मुकाबले जीते हैं। इस सीजन में पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहरी वेन्यू पर खेलने उतरेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मेजबान मुंबई इंडियंस अपनी पहली जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी। आइये मैच से पहले जानते हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो रन चेज करने वाली टीम के लिए इस विकेट को बेहतर माना जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 169 रन का है। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। विशेष तौर पर नई गेंद से स्विंग और उछाल मिलता है। आज दोनों ही मजबूत टीमें आपस में भिड़ेंगी तो मैच हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है।
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, केशव महाराज, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे और कुणाल सिंह राठौड़।
यह भी पढ़ें :शाहीन अफरीदी के हवाले से PCB ने जारी किया झूठा बयान, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा और डेवाल्ड ब्रेविस।
यह भी पढ़ें : धोनी ने एक हाथ से जड़ा गगनचुंबी छक्का, देखें 16 सेकंड का ये वीडियो हुआ वायरल
Published on:
01 Apr 2024 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
