23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: रोहित शर्मा को लेकर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब से नहीं हो रही बात

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंप दी, जिसको लेकर स्टार ऑलराउंडर ने पहली बार खुलकर बात की और यह भी बताया कि रोहित से उनकी बात लंबे समय से नहीं हो रही है।

2 min read
Google source verification
hardik_rohit.jpeg

Hardik Pandya on Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीन ली गई। दो सीजन पहले मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने वाले हार्दिक पंड्या की MI परिवार में वापसी हुई और उन्हें कमान भी सौंप दी गई। जिसके बाद फैंस काफी नाराज हुए और हार्दिक पंड्या को ट्रोल करना शुरू किया। अब पंड्या ने पहली बार अपने पूर्व कप्तान के बारे में खुलकर बोला है और बताया कि उनसे कब से बात नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद इन कमियों को दूर करना चाहेगी धोनी की CSK

आपको बता दें कि पंड्या मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान बनाए गए थे और वहां उन्हें पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया. उन्होंने दूसरे सीजन में भी टीम को फाइनल तक पहुंचाया लेकिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से वह पार नहीं पा सके और लगातार दूसरे टाइटल से चूक गए.

MI की सफलताओं का श्रेय रोहित को दिया

मुंबई इंडियंस के प्री सीजन के दौरान पंड्या ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। जब उनसे रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। वह हमेशा मेरी मदद करने के लिए रहेंगे। इस टीम ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह उनकी बदौलत और उनकी कप्तानी में हुआ है। मैं उसे बस आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं है और उनका हाथ हमेशा मेरे कंधों पर रहेगा।

लंबे समय से नहीं हुई कोई बात

फैंस की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर पंड्या ने कहा कि हमे उनकी इज्जत करते हैं और उन्हें अपना विचार साझा करने का पूरा अधिकार है। जब उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा से उनकी बात हुई थी या नहीं तो पंड्या ने कहा कि वह लगातार दौरे कर रहे हैं और हमने कई महीनों से बात नहीं की है। बात करना तो दूर हमने लंबे समय से एक दूसरे को देखा भी नहीं है। जब वह आ जाएंगे तो हम जरूर बात करेंगे।