
IPL 2024: आईपीएल 2024 का लीग खत्म हो चुका है। इसके साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है तो सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे पायदान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स तीसरे तो रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर रही है। प्लेऑफ के शेड्यूल के मुताबिक, पहला क्वालीफायर केकेआर और एसआरएच के बीच 21 मई को अहमदाबाद में, वहीं, एलिमिनेटर आरआर और आरसीबी के बीच अहमदाबाद में 22 मई को खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी, वहीं हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।
IPL 2024 के लीग चरण के आखिरी कुछ मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर क्वालीफायर्स या एलिमिनेटर मुकाबले भी बारिश की भेंट चढ़े तो क्या होगा? क्योंकि आईपीएल 2024 के फाइनल के अलावा प्लेऑफ के अन्य किसी मुकाबले क्वालीफायर्स या एलिमिनेटर के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश से कोई मैच रद्द होता है तो फैसला कैसे होगा? आइये आपको बताते हैं कि इसके लिए क्या व्यवस्था है?
क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर या फिर क्वालीफायर-2 में बारिश बाधा बनती है तो इसके लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि कम से कम 5-5 ओवर या फिर सुपर ओवर से फैसला किया जा सके। अगर सुपर ओवर से भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो ऐसी स्थिति में पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि आईपीएल 2024 फाइनल के लिए रिजर्व डे को लेकर भी अब तक कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि पिछले सीजन में सीएसके और जीटी के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व डे पर खेला गया था। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी फाइनल के लिए रिजर्व डे रहेगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, अहमदाबाद में 21 और 22 मई को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन चेन्नई में 24 मई को दूसरे क्वालीफायर और 26 मई को फाइनल के दौरान बारिश होने की संभावना है।
Published on:
20 May 2024 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
