
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने मुल्लंपुर स्टेडियम में पंबाज किंग्स के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 78 रन की पारी खेली, तो रोहित शर्मा ने 36 और तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लोवर ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा कुछ योगदान नहीं दे पाए। रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए।
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। ईशान 8 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हुए तो रोहित और सूर्या ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाना शुरू किया। सूर्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो रोहित शर्मा 25 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने सूर्या का साथ दिया। सूर्या 53 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
इसके बाद तिलक वर्मा को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज से सहयोग नहीं मिला। कप्तान हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर आउट हुए तो टिम डेविड भी 14 रन बनाकर चलते बने। रोमारयो शेफर्ट और मोहम्मद नबी ने भी निराश किया। तिलक वर्मा 18 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 192 रन बनाए। हर्षल पटेल पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए।
Updated on:
18 Apr 2024 09:51 pm
Published on:
18 Apr 2024 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
