
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। इस मुकाबले में एक साथ मैदान पर कई विस्फोटक बल्लेबाज उतरेंगे। कोलकाता की बागडोर फाफ डुप्लेसी के हाथों में है तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चलिए जानते हैं दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सब्सटीट्यूट्स: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी और रहमानुल्लाह गुरबाज।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सब्सटीट्यूट्स: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक और स्वप्निल सिंह।
IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुशमंथा चमीरा, अल्लाह गजनफर।
IPL 2024 के लिए चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन और रीस टॉप्ली।
Updated on:
29 Mar 2024 07:25 pm
Published on:
29 Mar 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
