scriptRCB vs LSG: डिकॉक और पूरन ने बनाई बेंगलुरु के गेंदबाजों की रेल, जड़ दिए 10 छक्के | ipl 2024 rcb vs lsg match 15th score updates quinton dekock nicholas p | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs LSG: डिकॉक और पूरन ने बनाई बेंगलुरु के गेंदबाजों की रेल, जड़ दिए 10 छक्के

आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा है।

Apr 02, 2024 / 09:31 pm

Vivek Kumar Singh

patka_spsss_p.jpg
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक और निकोसल पूरन की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए तो कैमरन ग्रीन ने भी 12.40 की इकॉनमी से रन खर्च किए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रन बनाने होंगे।
फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग 11 में एक एक बदलाव किए। बेंगलुरु ने रिस टॉप्ली को अल्जारी जोसेफ की जगह खिलाया तो मोहसिन खान की जगह लखनऊ की प्लेइंग 11 में यश ठाकुर शामिल हुए। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की और 50 रन तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।
53 के स्कोर पर राहुल मैक्सवेल का शिकार हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिकल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेली तो आयूष बदोनी खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि दूसरी ओर डिकॉक ने एक छोर संभाल के रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन कूटे, जिसमें 5 छक्के शामिल थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs LSG: डिकॉक और पूरन ने बनाई बेंगलुरु के गेंदबाजों की रेल, जड़ दिए 10 छक्के

ट्रेंडिंग वीडियो