
RR vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज शनिवार 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स जहां अपने शुरुआती तीनो मैच जीतकर पॉइंटस टेबल में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, आरसीबी ने अभी तक चार मैच खेले हैं और वह एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ 8वें पायदान पर है। आरआर जहां जीत का चौका लगाने के लिए पूरा जोर लगाएगी तो वहीं आरसीबी दूसरी जीत की तलाश में होगी। ऐसे में आज दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये मैच से पहले जानते हैं कि आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां एकदम फ्री देख सकते हैं?
RR vs RCB 19th Match कब शुरू होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।
RR vs RCB का मैच कहां खेला जाएगा?
RR vs RCB का मैच आज 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
RR vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
RR vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्न भाषाओं कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप एकदम मुफ्त देख सकते हैं।
RR vs RCB मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
RR vs RCB मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग क्या होगी?
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। (इम्पैक्ट प्लेयर -शुभम दुबे)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग क्या होगी?
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। (इंम्पैक्ट प्लेयर - महिपाल लोमरोर)
Updated on:
06 Apr 2024 03:42 pm
Published on:
06 Apr 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
