5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH vs CSK: क्लासेन और अभिषेक शर्मा के लिए काल है चेन्नई का ये गेंदबाज! सनराइजर्स का क्या होगा हाल?

हैदराबाद के राजीव गंधी स्टेडियम में जब पिछली बार आईपीएल का मुकाबला खेला गया था, तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स की टक्कर हुई थी और कुल 523 रन बने थे।

2 min read
Google source verification
klaasen.jpg

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर जब पिछला मुकाबला खेला गया था तो छक्के-चौकों की बारिश हुई थी और 500 से अधिक रन बने थे। इस बाद यहां सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें धाकड़ बल्लेबाजों से सजी और उम्मीद है को एक बार फिर से यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले।

पिछले मुकाबले में सनराइजर्स ने बनाए थे 277 रन

पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस थी और उस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 523 रन बना डाले थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 277 रन बनाए थे, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। बाद में 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी 246 रन कूट दिए और यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर वाला मैच बन गया।

स्पिनर्स के खिलाफ क्लासेन का कहर जारी

शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद फिर से मैदान पर उतरने जा रही है और इस बार सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स। साउथ डार्बी में एक बार फिर फैंस बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के पास कई बेहरतीन स्पिनर्स हैं लेकिन क्लासेन की फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ आंकड़ें देखकर कप्तान ऋतुराज की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी। क्लासेन के लिए चेन्नई के पास एक ऐसा हथियार है, जो उन्हें 11 गेंदों में 2 बार आउट कर चुका है।

शार्दुल होंगे चेन्नई के सबसे बड़े हथियार!

शार्दुल ठाकुर ने क्लासेन के खिलाफ 11 गेंद अभी तक आईपीएल में डाली और 2 बार उन्हें पवेलियन भेज चुके हैं। ऐसे में मुस्तफिजुर की जगह आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है। यही नहीं पिछले मुकाबले में 23 गेंदोम में 63 रन कूटने वाले अभिषेक शर्मा को भी शार्दुल 14 गेंदों में 2 बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में अगर सीएसके चाहती है कि सनराइजर्स के बल्लेबाज बड़ा स्कोर न बनाए तो वह शार्दल पर भरोसा कर सकते हैं।