
,,
Abhishek Sharma-Yuvraj Singh: बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के बाद उन्हें दुनियाभर से बधाईयां मिल रही हैं। अभिषेक ने अपनी पारी में 7 छक्के और सिर्फ 3 चौके लगाए। उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में उन्होंने क्वेना मफाका को खिलाने का फैसला किया, जो संभवत: गलत साबित हुआ। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अभिषेक ने पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए थे लेकिन पीयूष चावला के ओवर में 3 छक्के लगाकर सनराइजर्स की रनगति को तेज कर दिया।
पारी के 10वें ओवर में अभिषेक ने क्वेना मफाका को लगातार 2 छक्के मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पीयूष चावला का शिकार हुए। चावला की छोटी और तेज गेंद पर अभिषेक ने डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेला, जहां नमन धीर तैनात थे और उन्होंने कोई गलती नहीं की। अभिषेक ने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली।
इस पारी से भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह काफी खुश नजर आए लेकिन अभिषेक के आउट होने के तरीके से खफा दिखे. युवराज सिंह ने उनकी पारी की जमकर तारीफ की लेकिन आउट होने के तरीके के लिए उन्होंने लिखा कि उनकी स्पेशल चप्पल उनका इंतजार कर रही है।
Updated on:
28 Mar 2024 04:13 pm
Published on:
28 Mar 2024 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
