
SRH vs RCB Probable Playing 11: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एसआरएच को जहां अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने को सिर्फ 3 जीत की दरकार है तो वहीं आरसीबी के लिए आज करो या मरो की जंग होगी, अगर वह हार जाती है तो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में वह टीम में कुछ बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो आज वह उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है। जयदेव उनादकट, पैट कमिंस और मयंक मार्कंडेय का आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड भी रहा है। दूसरी ओर हेनरिक क्लासेन का आरसीबी के अधिकांश गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है।
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन (इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर/जयदेव उनादकट)
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो कैमरून ग्रीन की जगह ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही एसआरएच की उग्र बल्लेबाजी लाइनअप को देेेखते हुए आरसीबी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए अल्ज़ारी जोसेफ को फिर से मौका दे सकती है।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।
Updated on:
25 Apr 2024 01:15 pm
Published on:
25 Apr 2024 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
