19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 में आज सुपर संडे को होगा पहला डबल धमाल, रोहित-धोनी होंगे आमने-सामने, जानें दोनों मैचों का टाइम

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज सुपर संडे को पहला डबल हेडर यानि 2 मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में जहां सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगी तो वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा। क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्‍फ कितने बजे से उठा सकते है? आइये जानें-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 23, 2025

IPL 2025 1st Double Header: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज सुपर संडे को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं, आज का दूसरा मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्‍फ अलग-अलग समय पर उठा सकेंगे। आइये इन मैचों से पहले जान लीजिये कि कितने बजे टॉस होगा और कितने बजे से मैच शुरू होंगे?

SRH vs RR मैच टाइम

आज 23 मार्च को आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रियान पराग के नेतृत्‍व वाली राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद में भिड़ेगी। दोनों टीमों के कप्‍तान भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा। बता दें कि इस मैच में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं करेगे। इस मैच में ट्रैविस हेड और यशस्‍वी जायसवाल समेत कई विस्‍फोटक खिलाड़ी भी नजर आएंगे।

CSK vs MI मैच टाइम

सुपर संडे के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस से चेपॉक में होगा। इस मैच में दोनों टीमों के कप्‍तान शाम 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन भी घोषित करेगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैच में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे। इस मैच में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ कई बड़े चेहरे भी नजर आएंगे।

केकेआर बनाम आरसीबी मैच से हुआ 18वें सीजन का आगाज

बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज केकेआर बनाम आरसीबी के मुकाबले से कल शनिवार को हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए उस मैच में फिलिप साल्‍ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। ओपनिंग सेरेमनी की वजह से ये मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू हुआ था।