
IPL 2025 1st Double Header: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज सुपर संडे को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं, आज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्फ अलग-अलग समय पर उठा सकेंगे। आइये इन मैचों से पहले जान लीजिये कि कितने बजे टॉस होगा और कितने बजे से मैच शुरू होंगे?
आज 23 मार्च को आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रियान पराग के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद में भिड़ेगी। दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा। बता दें कि इस मैच में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं करेगे। इस मैच में ट्रैविस हेड और यशस्वी जायसवाल समेत कई विस्फोटक खिलाड़ी भी नजर आएंगे।
सुपर संडे के पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस से चेपॉक में होगा। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान शाम 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित करेगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैच में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे। इस मैच में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ कई बड़े चेहरे भी नजर आएंगे।
बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज केकेआर बनाम आरसीबी के मुकाबले से कल शनिवार को हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए उस मैच में फिलिप साल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत आरसीबी ने सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। ओपनिंग सेरेमनी की वजह से ये मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू हुआ था।
Published on:
23 Mar 2025 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
