7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए में खरीदा

बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को नई टीम मिल गई है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा।

2 min read
Google source verification

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल में आरसीबी के पूर्व कप्तान और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को IPL 2025 नीलामी के दूसरे दिन दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को नई टीम मिल गई है। आरसीबी ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।

कैप्ड बल्लेबाजों के सेट 13 में अन्य उल्लेखनीय खरीद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपए (बेस प्राइस) में खरीदा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स के अनसोल्ड रहने के बाद पॉवेल दिन की पहली खरीद बन गए।

यह भी पढ़े:WTC Final Scenarios: पर्थ टेस्ट जीतने से भारत को बड़ा फायदा, WTC Final में पहुंचने के लिए जीतने होंगे अब इतने मैच, जानिए पूरा समीकरण

सोमवार को शुरुआती सेट में जिन अन्य खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया उनमें अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी कोई खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था।

एक समय था जब वह टूर्नामेंट में अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर थे, लेकिन बीते कुछ साल उनके करियर के लिए एक दुःस्वपन की तरह रहे हैं। वह लगातार टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

नीलामी के पहले दिन 72 खिलाड़ी 467.95 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर बिके। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

पढ़े: IND vs AUS 1st Test: भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास, एक झटके में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को खिताब जीतने वाली केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा, ताकि उनके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिल सके।