8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final Scenarios: पर्थ टेस्ट जीतने से भारत को बड़ा फायदा, WTC Final में पहुंचने के लिए जीतने होंगे अब इतने मैच, जानिए पूरा समीकरण

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर जीत से भारत को बड़ा फायदा हुआ है। भारत अब WTC 2023-25 तालिका में 61.11 PCT के साथ एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

India vs Australia 1st Test: भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन ऑलआउट कर 46 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर दूसरी घोषित कर दी थी। पहली पारी की बढ़त के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने पर्थ टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से 295 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़े:IND vs AUS: भारत ने पर्थ में किया हिसाब बराबर, ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली हार

WTC 2023-25 तालिका में फिर शीर्ष पर भारत

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर जीत से भारत को बड़ा फायदा हुआ है। भारत अब WTC 2023-25 तालिका में 61.11 PCT के साथ एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ने 15 मैच में 9 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ खेला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 57.69 PCT के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी WTC फाइनल की होड़ में बने हुए हैं। श्रीलंका 55.56 PCT के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 54.55 PCT के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 54.17 PCT के साथ 5वें स्थान पर है।

हाल ही में न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलने की वजह से भारत का भारी नुकसान उठाना पड़ा था और वह WTC 2023-25 तालिका में शीर्ष स्थान से लुढ़क दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर पहुंच गई थी। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े:IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे के क्लब में शामिल हुआ जसप्रीत बुमराह, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

भारत को अब करना होगा यह...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट की सीरीज में अब शेष चार मैच में भारत को तीन जीत की जरूरत है, जिससे वह WTC Final में अपनी जगह पक्की कर सके। यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष टेस्ट मैचों में ऐसा करने में नाकाम रहती है तो उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ सकता है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी तरह की चूक भारत के लिए भारी पड़ सकती है। भारतीय टीम अब अपना दूसरा टेस्ट मैच में एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक खेलेगी।

#BGT2025में अब तक