20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 के शेष मैच में नहीं खेलेगा यह धाकड़ खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बांग्लादेशी के लिए खोला खजाना

Delhi Capitals signs Mustafizur Rahman: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुल 6 मैचों में खेला है, लेकिन 17 मई से शुरू हो रहे शेष मुकाबलों के लिए टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह बांग्लादेश के लेफ्ट ऑर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को 6 करोड़ रुपए में साइन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jake fraser-mcgurk

Jake Fraser-Mcgurk

Delhi Capitals signs Mustafizur Rahman as replacement for Fraser-McGurk:IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शेष मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैक-फ्रेजर मैकगर्क के स्थान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम के साथ जोड़ा है। इसकी घोषणा फ्रेंचाइजी की ओर से बुधवार को की गई। दिल्ली कैपिटल्स ने लेफ्ट ऑर्म पेसर को 6 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है।

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुल 6 मैचों में खेला है, लेकिन 17 मई से शुरू हो रहे शेष मुकाबलों के लिए टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मुकाबलों से हटने का विकल्प चुना है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल के बचे हुए मुक़ाबले खेलने के लिए भारत वापस आया ये दिग्गज

वहीं मैकगर्क के साथ पर दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल किए गए मुस्तफिजुर रहमान ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ IPL में पदार्पण किया था। पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने से पहले 2022 और 2023 में भी दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी अपना पहला IPL खिताब

मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 IPL मैच खेले हैं और उनके नाम 61 विकेट हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं।