
जसप्रीत बुमराह (Photo Credit-ANI)
Jastrip Bumrah Comeback News: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या टॉस करने आए तो उन्होंने दो खबरे दीं। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में कभी खुशी और कभी गम जैसा माहौल बन गया। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और इकाना स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। जब उनसे पूछा गया कि टीम में कोई बदलाव है तो उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को पिछले मैच के बाद नेट प्रैक्टिस करते हुए चोट लगी थी और वह पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम में राज बावा खेल रहे हैं।
दूसरी खबर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर दी, जिससे मुंबई इंडियंस के फैंस के चेहरे खिल गए। हार्दिक पंड्या ने बुमराह के बारे में बताया कि वह जल्द ही खेलने वाले हैं। अब तक हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने 3 मैच खेले हैं और 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। 5 बार की चैंपियन को शुरुआत से ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले मैच से हार्दिक पंड्या बाहर रहे थे तो तीसरे मैच मं रोहित शर्मा चोटिल हो गए। उससे पहले शुरुआती 3-4 मैचों से जसप्रीत बुमराह पहले ही बाहर हो चुके थे।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में वापसी की राह पर हैं। हालांकि वह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सात अप्रैल को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फिलहाल बुमराह एनसीए बेंगलुरू में आखिरी दौर का फिटनेस टेस्ट दे रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम से क्लियरेंस मिलने के बाद ही वह एमआईटीम को ज्वाइन कर आईपीएल में खेल सकते हैं। बुमराह जनवरी से ही एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। उनके निचले पीठ के हिस्से में स्ट्रेस की तकलीफ थी।
बुमराह खुद भी अपनी चोट के प्रति बहुत सजग हैं और वह एक्शन में लौटने से पहले पूरी तरह से सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह फिट हों। भारत को आईपीएल के एक महीने बाद पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की नई शुरुआत भी होगी। बुमराह ने 2013 से एमआई के लिए कुल 133 आईपीएल मैच खेले हैं और 165 विकेट लिए हैं। इससे पहले वह पीठ की ही चोट के कारण 2023 का सीजन नहीं खेल पाए थे। उनको हालिया चोट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान सिडनी में चार जनवरी को लगी थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं की और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे।
Updated on:
06 Jul 2025 01:48 pm
Published on:
04 Apr 2025 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
